श्री गंगानगर | एसएसबी रोड, श्री गंगानगर पर युवा कांग्रेस ( Indian Youth Congress ) के “यूथ चला बूथ” कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई। राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुए युवा कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का गंगानगर में बहुत शानदार आगाज हुआ।
जिला कांग्रेस नेता बनवारी बिश्नोई जी, वार्ड पार्षद कमला बिश्नोई के मार्गदर्शन में आज युवा नेता अजय बिश्नोई ने इस कार्यक्रम की बहुत बढ़िया शुरुवात की। इस कार्यक्रम में जगदीश जांदू , राजेन्द्र सोनी , ज्योति कांडा , गगन वड़िंग लोकसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्री गंगानगर भी शामिल हुए
इन के अलावा भूपेन्द्र कौर टूरना , ललित बहल , रामदेव ढाका, हेमंत रासरानियाँ , धर्मेंद्र मौर्य, पार्षद पंकज बंगाली, राजेश नागर जी, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
वक्ताओ ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य हैं, देश की अधिकांश आबादी युवा हैं, इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम देश के भविष्य के लिए शुभ बात हैं। जनता भाजपा से बुरी तरह त्रस्त हैं, जिस प्रकार युवा वर्ग बढ़चढ़ कर कांग्रेस में आ रहा हैं, वो बहुत सुखद संकेत हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ के मार्गदर्शन में, युवा कांग्रेस कड़ी मेहनत करेगी। मौजूदा अत्याचारी, जन विरोधी राज्य व केन्द्र की सरकार को सत्ता से हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आज के इस कार्यक्रम में लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गगन वड़िंग जी ने नए युवाओं को प्रमाण पत्र देकर उन्हें शामिल किया।
जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सोनी जी ने अपने जोशीले सम्बोधन में युवाओं में नवीन ऊर्जा का संचार किया, तालियों की गड़गड़ाहट और कांग्रेस ज़िंदाबाद के तेज नारों ने आसपास का माहौल कांग्रेसमय कर दिया था।
लोकसभा युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज चन्द्र कुमार सोनी ने बताया की “यूथ चला बूथ” कार्यक्रम कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करेगा, आगामी चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत बूथ पर बैठा यूथ ही सुनिश्चित करेगा। युवा कांग्रेस के राष्ट्र स्तरीय इस कार्यक्रम से कांग्रेस को जमीनी मजबूती मिलेगी।