बांसवाड़ा : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चंदन पेड़ चोर गिरोह ने आंतक मचा रखा हैं। इन लोगों ने 5 दिन में 81 चंदन के पेड़ चुरा लिए। वन विभाग के अधिकारियों को जब इसकी सुचना मिली तो उन्होंने पुलिस में सुचना दी। पुलिस इस गिरोह को पकड़ने की कोशिश में है।
यह चोरी शहर के साथ सटे हुए नवागांव और इंडस्ट्रियल एरिया ठीकरिया से सटे भापौर वन क्षेत्र में हुई। चौकीदार वाले मार्बल फैक्ट्री परिसर में भी पांच दिन पहले चोरों ने चंदन का पेड़ काट दिए जिससे पता चलता है की चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है ।
वनविभाग के अधीन करीब 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले भापौर नर्सरी क्षेत्र की रखवाली की जिम्मेदारी एक मात्र महिला फोरेस्ट गार्ड के जिम्मे है। इस वन क्षेत्र में एक लाख के करीब वृक्ष हैं। यहाँ अधिकारियों को भी पेड़ों की संख्या का सही पता नहीं है।
चंदन की लकड़ी करीब 15 हजार रुपये प्रति किलो है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी चंदन की कीमत 30 हजार रुपये तक मिल जाती है इसलिए जिले में चंदन चोर गिरोह सक्रिय दिखाई दे रहा है।
वनपाल फरीद खान ने आश्वासन दिया है की वन क्षेत्र में सिक्योरिटी बढ़ाई जाएगी जिससे आज के बाद ऐसी घटना न हो।