नई दिल्ली दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा किए गए पार्टी प्रत्याशियों के ऐलान के बाद पार्टी एक बार फिर बिखराव की अौर बढ़ रही है आम आदमी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास की राज्यसभा में जाने की मंशा पर पानी फेर पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द कैचरीवाल ने पार्टी के ही संस्थापक सदस्य संजय सिंह, एनडी गुप्ता और संजीव गुप्ता को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद एक – दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो चला है और हालात को देखकर लगने लगा है कि शायद अब आप बिखराव की ओर बढ़ रही है।
आप को ज्ञात है कि बीते कुछ दिनो से आप ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों को ऐलान किया था। इसमें आप ने संजय सिंह, एनडी गुप्ता और संजीव गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में पहले ही तैयारी कर रहे कुमार विश्वास के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण पहले से ही राज्यसभा जाने की मंशा जाहिर कर चुके कुमार विश्वास की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस पर विश्वास ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से जिन सच्चाइयों से उन्होंने परदा उठाया है, उसका उन्हें रिजल्ट मिल गया है।