निमोनिया एक ऐसी बीमारी है जो बैक्टीरिया या वायरस के संक्रमण के कारण होती है। सही समय पर लक्षणों की पहचान न होने के कारण फेफड़ों में सूजन आने से फेंफड़ो में पानी भर जाता है।
सर्दी में नमी ज्यादा होने के कारण बैक्टीरिया का संक्रमण ज्यादा होता है। निमोनिया के लक्षण होने पर पहचान एक्सरे या सीटी स्कैन से की जा सकती है।
*निमोनिया के लक्षण :
बहुत तेज बुखार ।
खांसी के साथ पीले रंग का बलगम आना,
छाती में दर्द होना
कभी-कभी खांसी के साथ खून आना
भूख नहीं लगना ।
*बचाव के उपाय:
घऱ से बाहर निकलें तो गर्म कपड़े पहनकर निकलें।
वैक्सीन जरूर लगवाएं।
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से परहेज़ करे।
पौष्टिक भोजन करना चाहिए।