बॉक्स ऑफिस : बॉलीवुड में अक्सर नाराज़गी के किस्से देखे जाते है। अरिजीत सिंह और सलमान खान की नाराजगी का किस्सा फिर सामने आया है। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का गाना ‘नैन फिसल गए’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है इस गाने में सलमान खान ने भी काम किया है। इस फिल्म के गाने ‘इश्तिहार’ को पहले अरिजीत की आवाज में रिकॉर्ड किया जाना था लेकिन सलमान के मना करने के बाद फिल्म के इस गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया।
अरिजीत सिंह और सलमान खान की नाराज़गी
दरअसल ये उस समय की बात है जब फिल्म सुल्तान के रिलीज के वक्त अभिनेता सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच विवाद की बात सामने आई थी, जो अब तक खत्म नहीं हुई है। हालाँकि उस विवाद को लेकर कई मौकों पर अरिजीत सिंह ने सलमान खान से माफी भी मांगी लेकिन सलमान खान अब भी अरिजीत सिंह से नाराज है। इसका अंदाजा सलमान द्वारा फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क से अरिजीत सिंह के गाने को हटा देना इससे लगाया जा सकता है। इस फिल्म में सलमान खान के आलावा सोनाक्षी सिन्हा,दिलजीत दोसांज, करण जौहर, ऋतेश देशमुख और बोनम ईरानी जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।