Sunday, December 22, 2024
Home > Bollywood > अभिनेता शाहरूख खान पहुॅँचे अपने मेकअप मैन की बहन की शादी में जहां उन्हें देखकर शामिल हुए मेहमानों के फैंस पर बढ़ी खुशियां

अभिनेता शाहरूख खान पहुॅँचे अपने मेकअप मैन की बहन की शादी में जहां उन्हें देखकर शामिल हुए मेहमानों के फैंस पर बढ़ी खुशियां

बाॅलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अपने से जुड़े हुए लोगों के लिए अक्सर कुछ न कुछ विशेष करते रहते हैं हाल ही में शाहरूख खान अपने मेकअप मैन की बहन की शादी में पहुॅँचे जहां शामिल हुए समारोह में शाहरूख को देखकर उनके फैंस और मेहमानों को बेहद खुशी हुई।

इस विवाह समारोह की एक वीडियों जस्ट ही सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें शाहरूख खान इस शादी में एंट्री करते नजर आ रहे हैं वीडियों में साफ जाहिर हो रहा हैं कि शाहरूख खान के शादी में आने से मेहमान बहुत खुश दिखाई दे रहे।

शाहरूख वीडियो में अपने बाॅडीगार्ड के साथ शादी में आते दिख रहे हैं वो एंट्री करते ही दुल्हा व दुल्हन के पास स्टेज पर पहुॅँच जाते हैं उन्हें बहुत प्यार से गले लगाकर बधाई देते हैं। इस वीडियों को देखकर शाहरूख खान के फैंस ज्यादातर लाइक कर रहे हैं। शाहरूख की इस वायरल वीडियों को एक फैन ने बहुत अच्छे अदांज में कमेंट करते हुए लिखा-कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता हैं मेरे कहने का मतलब हैं इनका दिल कितना बड़ा हैं शाहरूख खान सभी के लिए प्रेरणा हैं और एक फैन ने लिखा शाहरूख खान आप इस दुनिया के सबसे हंबल इंसान और सबसे अच्छे हो आप अगर दुनिया में 50 प्रतिशत लोग भी आप के जैसे हो जाए तो ये दुनिया बहुत खूबसूरत हो जाएगी ओर आपको देखकर लोगों में काफी सुधार भी हो जाएगा वो भी आप की तरह नेक इंसान बन जाएगें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |