सगरिया। श्री हरीश जी चौधरी पूर्व MP एवं राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली एवं पंजाब के सह प्रभारी का प्रदेश सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रीमती शबनम जी गोदारा के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी संगरिया द्वारा संगरिया पधारने पर स्वागत व अभिनंदन किया गया
हरीश जी चौधरी संगरिया मे एक निजी कार्यक्रम मै शामिल होने के लिए आए हुए थे ।
हरीश जी चौधरी के स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश डोडा,जिला उपाध्यक्ष ओम जी छाबडा,सुरजभान जी भोभिया, सरंपच नुकेरा जसविन्द्र बादर,यूथ कांग्रेस के मान सिह आदि अनेक सदस्य थे ।