जयपुर। राजस्थान सरकार का 5वां और अंतिम बजट आज सोमवार को कुछ देर में शुरू होगा। ये बजट राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मौजूदा कार्यकाल का 5वां और अंतिम बजट होगा। वहीँ चुनावी समय के कारण इस बजट को चुनावी बजट के रूप में भी देखा जा रहा है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पेश बजट से महिलाओं, बेरोज़गारों और किसानों को इस बजट से काफी उम्मीद है। वहीँ इस बजट से डीडवाना, ब्यावर और सूरतगढ़ नए जिले बनने की भी उम्मीद है। काफी दिनों से डीडवाना, ब्यावर और सूरतगढ़ को जिले बनाने की मांग चल रही है। आज सीएम वसुंधरा राजे इनको नये जिले बनाकर यहां के लोगों को खुशखबरी दे सकती है। उपचुनाव में मिली हार के बाद अब बजट के द्वारा जनता को खुश करने का मौका है।
वहीँ वसुंधरा सरकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख भी कर सकती है। राजस्थान में किसानों द्वारा की जा रही कर्ज माफी की मांग पर सरकार अहम घोषणा कर सकती है। इस बजट में किसान वर्ग पर काफी ध्यान दिया जाएगा। किसान वर्ग को खुशखबरी मिलने की पूरी संभावना हैं।