राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल पेश किये बजट में आने वाले दिनो में करीब 75 हजार नई नौकरिया युवाओ और बेरोजगारो को दी जाने की घोषणा की है। राजस्थान के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार फिर युवाओ का विशेष ध्यान रखते हुए हर विभाग में अलग-अलग पदो पर नौकरी दी जाएगी इस पाॅलिशी के तहत घोषणा की। विपक्ष में रहते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि अगर अगली बार कांग्रेस सरकार आती है तो बेरोजगारो के लिए तोहफा ले कर आएगे और आने वाले समय में भाजपा को बेरोजगारी और रोजगार पर कोई भी मुद्धा ना मिले।
गहलोत ने इस बजट में घोषण कि राजस्व विभाग 4646, कृषि में 4000, शिक्षा विभाग में 21600, सहकारिता में 750, डी ओ टी में 800, मेंडिकल में 15000, उच्च शिक्षा में 1000, मेंडिकल एजूकेशन में 269 महिला आधिकारिता में 300, कौशल और रोजगार में 1500, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता में 250 फाॅरेस्ट में 1474 ग्रामीण विकास पंचायती राज में 516, गृह में 4000, पी डब्ल्यू डी 1341, परिवहन में 104, गहलोत सरकार के द्धारा युवाओ को आने वाले पांच साल में पुरे 1 लाख युवाओ रोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए कर्ज दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा रोजगार योजना का ऐलान किया है। जिसमे प्रदेश के 1 लाख युवा बेरोजगारो को नए रोजगार के लिए सरकार कर्ज देगी। इनमें आर एफ, सी एस टी, ओबीसी और अल्पसंख्यक एस सी रिको वित निगम के तहत पांच साल में एक हजार करोड का ऋण उपलब्ध कराने से रोजगार और बढेगे इस योजना के तहत 25 हजार युवाओ को लाभन्वित किया जाएगा।