Wednesday, December 4, 2024
Home > Latest News > कांग्रेस मे जुडेगी आज नई हस्ती राहुल गांधी कि मौजूदगी मे पार्टी मे आयेगे शत्रुघ्न सिन्हा

कांग्रेस मे जुडेगी आज नई हस्ती राहुल गांधी कि मौजूदगी मे पार्टी मे आयेगे शत्रुघ्न सिन्हा

हिंदी सिनेमा के जाने-माने सितारो मे आने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जो पिछले तीन दशक से बीजेपी जुडे रहे थे। शत्रुघ्न सिन्हा पर बीजेेपी ने उनहे उम्मीदवार घोषित नही किया बल्कि उनकी जगह पर संसदीय क्षेत्र मे केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

जिससे सिन्हा जी बीजेपी से काफी खफा हो गये और उन्होने बीजेपी का दामन छोडकर कांग्रेस का पल्ला पकड लिया है। अब वह कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेगे सुत्रो से जानकारी मिली है, कि शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को सुबह 11:30 बजे राहुल गांधी से मुलाकात करके कांग्रेस मे शामिल होगे और उसके उपरान्त कांग्रेस मुख्यालय मे पत्रकार सम्मेलन हो सकता है। जानकारी मिली है कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से उम्मीदवार होगे और कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लडेगे। बीजेपी मे शत्रुघ्न सिन्हा लम्बे समय तक बीजेपी मे रहे पर उन्हे किसी प्रकार का सम्मान नही मिल रहा था।

जिस तरह वह बीजेपी का प्रचार-प्रसार करते रहते थे पर बीजेपी कि तरफ से उनको कोई महत्व नही मिल रहा था, जिससे शुत्रघ्न सिन्हा बहुत नाराज हो गये और प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अलोचना करने लगे और बीजेपी के विपक्ष मे बयान देने लगेे। उनके इन बयानो से अंदाजा लगाया जा सकता है। की वह बीजेपी को अलवीदा कहकर कांग्रेस मे शामिल हो सकते है। चर्चा मे है कि बिहार मे महागंठबधन बनाया गया है, जिसमे आरजेडी कांग्रेस, आरएलएसपी, हम, एलजेडी और वीआईपी, मौजुद है।

शत्रुघ्न सिन्हा को पटना से उम्मीदवार होगे और भारत मे लोकसभा चुनाव 7 चरणो मे होगे पटना साहिब के चुनाव अन्तिम चरण मे होगे, 19 मई को है। 7 चरणो मे बिहार मे लोकसभा चुनाव होने है। पहला चरण 11 अप्रैल को होगा और आख़री मतदान 19 मई को होगा चुनावो के बाद मतगण्ना 23 मई को होगी 23 मई भारत की नई सरकार दिल्ली मे सत्ता को संचालित करेगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |