श्री गंगानगर लोकसभा अध्यक्ष गगन वडिंग का सूरतगढ़ विधानसभा के लोगों पर बड़ता विश्वास कुछ इस तरह दिखायी दे रहा है…
सुरतगढ़ | श्रीगंगानगर लोकसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गगन वडिग ने वार्ड न 31 में बैठक कर भाजपा सरकारी की जन विरोधी व दमनकारी
नीतियो व नाकामियों के बारे मे युवाओ से चर्चा की ।
यूथ कांग्रेस ने भाजपा की पोल खोल अभियान चला रखा है
इसी पोल खोल अभियान के तहत गगन वडिग ने युवाओ को कांग्रेस पार्टी की रीतिनीती के बारे में युवाओं को बताया अौर कांग्रेस पार्टी मे
आस्था दिखाते हुए 6 साथीयों ने मौजूदा सरकार की जनविरोधी व दमनकारी नीतियों से दुखी होकर आज युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
गगन वडिग ने इन का कांग्रेस पार्टी में माला पहनाकर स्वागत किया और इन को विश्वास दिलाया कि पार्टी हर समय उनकी समस्याऔ और
सुख दुख मे साथ रहेगी ।