अंतराष्ट्रीय अदालत आईसीजे के फैसले के बाद भारत की जीत बताने वाले भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रती क्रिया दे कर कहा की पाकिस्तान आईसीजे के फैंसले की अवहेलना कर रहा है। ये पाकिस्तान के लिए ठिक नही है। गुरूवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान को कहा है कि आप अंतराष्ट्रीय अदालत आईसीजे के 42 पन्नो के 7 पन्ने पढ़ो आपको पता चल जाएगा की कुलभुषण जाघव निर्दोष है जो कि सर्वमान्य है।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि जाधव र्निदोष साबित करार हुआ है। हम पाकिस्तान को जाधव को तत्काल रिहा कर करने और उसके खिलाफ चल सभी मुकदमो मे उसे बाईज्जत बरी करने की मांग करते है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि आईसीजे ने जाधव को तुरंत रिहा करने को नहीं कहा पाकिस्तान का जाधव गुनहगार रहा है हम उसके खिलाफ फिर अपील करेगें।