Wednesday, October 30, 2024
Home > Bollywood > पद्मावत: सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

पद्मावत: सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

Padmavat-Marudharalive

फिल्म ‘पद्मावत’ को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दिखा दी है | फिल्म ‘पद्मावत’ को पहले राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में प्रतिबंधित किया गया था अब सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध के आदेश को ख़ारिज कर दिया है | ‘पद्मावत’ फिल्म अब पुरे देश में रिलीज होगी देश में किसी भी राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध नहीं है |

वही दूसरी तरफ करणी सेना और रायपुर की सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इंकार कर रही है | करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा की किसी का मन फिल्म ‘पदावत’ देखने का है तो वह फिल्म न देखे क्यों की “फिल्म ‘पदावत’ रिलीज के दिन 25 जनवरी को जनता द्वारा कर्फ्यू लगाया जायेगा | उन्होंने कहा की कल मुंबई में विचार विमर्श किया जायेगा जिसमें फिल्म के बारे में बड़ी घोषणा की जा सकती है |

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |