Sunday, December 22, 2024
Home > Bollywood > पद्मावत के बाद अब मणिकर्णिका का विरोध शुरू

पद्मावत के बाद अब मणिकर्णिका का विरोध शुरू

Manikarnika_Marudharalive

जयपुरऐतिहासिक किरदारों पर आधारित फिल्मों को लेकर राजस्थान में बवाल अब भी खत्म होता नज़र नहीं आ रहा है। फिल्म पद्मावत के बाद अब एक और फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है और कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर भी राजस्थान में ‘पद्मावत’ जैसा ही बवाल सुलगता दिख रहा है। एक सामाजिक संगठन ने सरकार को राजस्थान में मणिकर्णिका की शूटिंग रुकवाने की चेतावनी दी गई है । विवाद ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म से जुड़ा है।
इस बार फ़िल्म का विरोध सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से हो रहा है। सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्य़क्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने राजस्थान सरकार से शूटिंग को तत्काल रोककर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि फिल्म की शूटिंग तभी होने देंगे जब निर्माता इस बात का आश्वासन दें कि फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन नहीं होग। एक प्रेस कॉन्फेंस में महासभा के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि अगर तीन दिन में सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे अपना विरोध और तेज कर देंगे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |