पाँचवी क्लास की बोर्ड परिक्षाओं में चल रहीं नकल पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए शिक्षा डिपार्टमेंट शासन प्रबंध और पुलिस अधिकारी अपना पूरा ध्यान दे रहें हैं। जानकारीयों के अनुसार पता चला हैं, की भिंड भाड़ में स्थित सरकारी प्राइमरी विद्यालय पाँचवी कक्षा के बच्चों की बोर्ड की परिक्षा चल रही थी। उसी दौरान अध्यापक ने स्वयं ब्लेक बोर्ड पर सभी प्रश्न के उत्तर लिखकर पूरा पेपर हल करवा दिया।
यह विद्यालय भिंड शहर की पुराने सेटलमेंट एरिया में स्थित हैं। उसी वक्त भास्कर समूह वालों ने, बच्चों को बोर्ड परिक्षा में नकल मरवाते हुए अध्यापक की वीडियो बना ली, बोर्ड परिक्षा समाप्त होने के पश्चात जब भास्कर समूह वालों ने उस विद्यालय के छात्रों से उनके पर्यावरण अध्ययन के पेपर के बारे में पूछा, की आपने पेपर कैसे हल किया, इसके पश्चात छात्रों ने जबाव दिया की हमारे अध्यापक ने सभी प्रश्न के उत्तर ब्लेकबोर्ड पर लिख दिए थे और हमने सभी प्रश्नो के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तीका में उतार लिए।
इसके अतिरिक्त शिक्षा डिपार्टमेंट और पुलिस अधिकारी बोर्ड परिक्षाओं में चल रही नकल पर रोक लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहें हैं।