इस सप्ताह शुक्रवार को प्रकाशित होने वाली फिल्म ’स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ इन दिनो काफी चर्चा में है। जिसका करण जौहर द्वारा निर्माण की गया हैं। फिल्म ’स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ जिससे तारा सुतारिया व अनन्या पांडेय डेब्यू कर रही हैंद्य और अभिनेता के रूप में टाइगर श्राॅफ नजर आऐगे इस फिल्म के गाने व शीर्षक प्रकाशित कर दियें हैं और जो लोगो को बहुत पसन्द आ रहा हैं
जट लुधियाने दा इस गाने में टाइगर श्राॅफ व तारा सुतारिया की जोडी लोगो को बहुत पसन्द आ रही हैं। जिसमे तारा टाइगर को मोहित करती नजर आ रही हैं, साथ ही गाने में काॅलेज का दर्शय भी दिखेगा व गाने में डांस भी जबरदस्त किया गया हैं और गाने में एक जगह पर अनन्या भी नजर आयेगी जिससे अनुभूती होती हैं कि फिल्म में लव को लेकर कोई लफडा होगा यानि लव ट्रायंगल हो सकता हैं। इस गाने को गाने वाले गायक हैं, विशाल डडलानी और पायल देव जिनके द्वारा गाने को गाया गया है। साथ ही इस गाने के लेखक हैं रैप पोर्शन पैरी जी व अनविता दत्त और कंपोज किया हैं विशल शेखर गाने को बेहतर बनाने के लिए बहुत महन्त की हैं।