(मुम्बई) बाॅलीवूड के अभिनेता अजय देवगन की लड़की न्यासा देवगन को लेकर कई बाते चल रही हैं।इनके बाॅलीवूड में प्रथम फिल्म को लेकर कई प्रकार के तरिके अपनाए जा रहें हैं।पता चला हें,कि 15वर्षिय न्यासादेवगन अपनी मुख्य बातों का संग्रहण करती हुई अपने नए अंदाज में अपनी पहली फिल्म में प्रविष्टि कर सकेगी।इसी के अन्तर्गत न्यासा के पित्ता अजय देवगन ने न्यासा से अभिव्यंजक रुप से बात करते वक्त कहा,कि क्या तुम फिल्म उद्योग में प्रवेश करना चाहती हो ! क्या तुम बाॅलीवूड में प्रवेश कर अपनी प्रथम फिल्म में कार्य करना चाहती हो।
अजय देवगन अभी इन दिनों अपनी आगे आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’की पदोन्नति में व्यस्त हैं।इसी बीच इन्होने अपना परिचय देते वक्त बताया कि न्यासा बाॅलीवूड मेंअपनी फिल्म को लेकर प्रवेश कर सकेगी या नहीं।इसके अतिरिक्तये भी बताया किन्यासा इस वक्त यहां पर नहीं वह विदेश में अपनी प-सजय़ाई कर रही हैं।और इपनी प-सजय़ाई पर ही ध्यान देना चाहती हैं।क्या पता आगे जाकर अपना फैसला चैंज भी कर सकती हैं।और शायद मूवी उद्योग काम कर भी सकती हैं। 15वर्षिय न्यासादेवगन अब सोशल मीडिया वालाूे पर भी छा गई हैं।
शानदार बात ये हें,कि काजोल व अजय देवगन नौ वर्ष के पश््चात स्क्रीन शेयर करने जाएगे।इस मूवी की कहानी,1670में सिंहग-सजय के युद्व, पर आधारित हैं। इस ‘तानाजी’मूवी में काजोल लक्ष्मीबाई के रुप में सामने आएगी। अजय देवगन तानाजी मूवी के अतिरिक्त टोटल धमाल, फुटबाॅल कोच सैय्यद अब्दुलरहीम की बायोपिक और चाणक्य जैसी फिल्मो में भी दिखाई देगें।और टोटल धमाल,फिल्म 22.02. 2019 को रिलीज होने वाली हैं।