उतर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई आंनद कुमार और उसकी पत्नी की नोएडा के अन्दर की सात एकड़ का प्लॉट उसकी अनुमानित कीमत करीब 400 करोड़ रूपए को आयकर विभाग ने बेनामी संम्पति मान कर कुर्क कर दिया है। आयकर विभाग दिल्ली के वरिष्ठ ऑफिसर आंनद कुमार के अनुसार पुर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई की संपति मायावती के प्रदेश में मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2007 से लेकर 2012 तक बहुत ज्यादा बढी थी ।
जिसकी सुचना इनकम टैक्स विभाग को पहले से थी ये संपति दिन प्रति-दिन बढ रही थी जिसकी पुरे उतर प्रदेश में बहुत जोरो – शोरो से चर्चा भी हुई थी। मायावती के भाई आनंद कुमार बहुजन समाज पार्टी उतर प्रदेश के पार्टी उपाध्यक्ष है और आनंद कुमार का बेटा आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय समन्यवयक भी है। आयकर विभाग के अनुसार आनंद कुमार व उसकी पत्नि की कुल संपति 1300 करोड़ के आसपास है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी आयकर विभाग की इन पर नजर थी। और विभाग साक्ष्य जुटाने मे लगा हुआ था। अब आयकर विभाग ने आनंद कुमार व उसकी पत्नि की बैनामी सम्पति को कुर्क कर राहत की सांस ली ।