Friday, January 17, 2025
Home > Latest News > मौसम की मार झुलस रही हैं मिर्च की खेती –

मौसम की मार झुलस रही हैं मिर्च की खेती –

हरी मिर्च

उतर प्रदेश के बांरा बकी में मौसम की मार से किसानो को काफी नुकसान होने का डर हैं। मिर्च की बहुत ही पैदावार होने वाले स्थान पर पिछले दिनो तेज बारिश के बाद तेज धूप से मिर्च की फसल 70 प्रतिशत तक झुलस गई हैं। जिससे यहां के किसानो की आय बहुत कम हो गई हैं। मौसम विभाग का कहना हैं कि अब कुछ दिन धूप और निकलेगी इस हिसाब से बाकी बची 30 प्रतिशत मिर्च की फसल का बच पाना मुश्किल हैं।
कृषि वेज्ञानिक का कहना हैं कि तेज बारिश का पानी अभी भी खेतो में खड़ा हैं। खड़े पानी की वजह से पौधो को ऑक्सीजन नही मिलती हैं जिससे मिर्च के पत्ते सुखने लगते हैं और मिर्च पुरी तरह से सुख कर फसल नही दे पाती हैं।
कृषि वेज्ञानिक के अधिकारी ने बताया हैं कि अगर किसान मिर्च की फसलो में से पानी निकाल दे और उसके बाद मिर्च की फसल में यूरिया का हल्का उपयोग करते हुए पौधो की जड़ में ड्राकोडरमा का घोल बना कर सभी मिर्च के पौधो पर गेरना चाहिए। इस प्रकार मिर्च की सुखती फसल को बचाया जा सकता हैं। बहुत अच्छी फसल थी अबकी बार हर बार की तरह उतरप्रदेश में अबकी बार भी बहुत अच्छी मिर्च की खेती थी बारिश होने के कारण सारी फसल चैपट हो गई हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |