मांडलगढ़ | गुजरात चुनाव में मिली करारी टक्कर से उबरने में लगी भाजपा को एक और झटका लग सकता है। पार्टी के आंतरिक टीम ने अनुमान जताया है कि मांनडगढ़ अजमेर और अलवर में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी हार सकती है।
ऐसे में पहले से कुछ असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्त्ताओ के निशाने पर रहे पार्टी नेत्तत्व को बचाने की तैयारी तेज हो गई है।
हमारे बयूरो के मुताबिक, पार्टी नेत्तत्व के करीबी नेताओं का मानना है कि खास साजिश के तहत भाजपा के असंतुष्ट खेमा पार्टी को निशाना बना रहा है। इनमें वे नेता भी शामिल हैं जो कल तक पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी की बात कहते थे।
हाल ही में मांडलगढ़ मे भाजपा कार्यकर्ताओ को मनाने का काम जोर शोर से पार्टी मे शुरू कर रखा है पर पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा अपनी ही पार्टी मे तवजो ना पाने के कारण अब कांग्रेस पार्टी की और रुख कर रहे है