दिल्ली : जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन तीन दिन के भारत दौरे पर आये हुए है। जिन्होंने बुधवार को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों के बीच देशों के कारोबार, निवेश, सुरक्षा, पर्यटन और अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध गहरे और मजबूत हुए है। इससे पहले करीब 20-25 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जॉर्डन गए थे। मंगलवार को मोदी प्रोटोकॉल को तोड़कर किंग अब्दुल्ला को लेने दिल्ली एयरपोर्ट पर पंहुचे थे।
वहीँ गुरूवार को मोदी और अब्दुल्ला के बीच बातचीत होगी। साथ ही राष्ट्रपति भवन में भोज भी रखा गया है। किंग इस दौरे और मुलाक़ात से दोनों देशों के बीच कई समझौते होंगे। जहां तक हमारा अनुमान है दोनों देशों में स्वास्थ्य, संस्कृति, सीमा शुल्क को लेकर कई समझौते हो सकते है। भारत का मकसद उन इस्लामी देशों से रिश्ते बढ़ाना है जो कटटरता और आतंकवाद के खिलाफ है। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला भी आतंकवाद के विरोधी है।