सादूलशहर । गाँव रोटांवाली में 13 वें श्री गुरूनानक क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह पर सादूलशहर काँग्रेस नेता अजब सिंह खिचड व खुशदीप सिंह सन्धू प्रदेश सदस्य काँग्रेस आई टी सैल व भक्त सिंह क्लब सादूलशहर के संस्थापक रणजीत सिंह मन्नी द्वारा अतिथि के रूप में शिरकत की ।
जिसमें विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी दी गई । खिलाड़ियों व युवाओं को संबोधन में नशा न करने व खेल भावना से खेलने का आग्रह किया गया व इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खुशदीप सिह ने गुरसाहब सिंह व समस्त ग्राम वासियों को बधाई दी गई।