भादरा- साहवा बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बोलते हुए पूर्व जिला प्रमुख शोभासिंह डूडी ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना से लेकर अब तक कार्यकर्ता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं।
28 जनवरी से तहसील के गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही।
बैठक को आई. टी.सेल हनुमानगढ़ के जिला सहसंयोजक जाफर अली मलिक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष महमूद भाटी, सिंघाराम और राजेश नेहरा ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर आई. टी.सेल के तहसील संयोजक ज्ञानसिंह, चम्पालाल भाटी, रणसिंह फगेड़िया, नितिन सोनी, श्रवण चौहान, कृष्णकुमार चाहर, इनाम खान, जयवीर डूडी, श्योकत अली, मानसिंह भाकर और शहर तथा गांवों से आए हुए गणमान्य लोग मौजूद रहे।