झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के बिजनिया खेड़ी गांव में आग लगने की घटना सामने आई है। पटाखे की चिंगारी से एक खलिहान में आग लग गई, जिससे करीबन 70 क्विंटल मक्का की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामवासियों के अनुसार दीपावली में पटाखे की चिंगारी किसान बालूसिंह के खलिहान में चली गई, जिससे खलिहान में रखी मक्का की फसल ने आग पकड़ ली। उठते हुए धुएं को देखकर ग्रामीणों ने अपनी तरफ से आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन आग काफी ज्यादा भड़क चुकी थी जिस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
प्रशासन की लापरवाही :
स्थिति बिगड़ती देखकर ग्रामीणों ने पिड़ावा दमकल विभाग को भी सूचना दी, लेकिन काफी देर तक दमकल कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे।
काफी देर बाद दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी मक्का की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे किसान को भारी आर्थिक क्षति पहुंची। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस लापरवाही के प्रति काफी नाराजगी जाहिर की है। प्रशासन समय पर पहुँच जाता तो किसान को इतना आर्थिक नुकसान नहीं भुगतना पड़ता।
दमकल विभाग की इस लापरवाही के कारण किसान को नुकसान के मुआवजे की मांग सरकार से की जा रही है।