International yoga Day 2023- भारत के इन परसिद्ध गुरुओ ने दिलाई थी योग को पहचान,डॉक्टर तो कोई थे टीचर
International yoga day 2023- भारत में योग प्रम्परा हज़रो वृष पुरानी है जिसको परसिद्ध बनाने में कुछ योग गुरुओ ने बहुत बड़ा योगदान दिया आइये आज आपको बताएंगे उन महान योग गुरुओ कि बारे में जिनके श्रम से भारत योग रूप में पहचाना गया.
International yoga day 2023 – आज दुनिया भर में international योगा दिवस बनाया जा रहा है योग को विकसित करने का श्रेय ऋषि मुनियो को भी दिया गया है. योग का अभ्यास केवल वजन घटाने में ही नी बल्कि overall health को भी सही रखने कि लिए किया जाता है
भारत के साथ दुनियाभर में योग को परसिद्ध करने में गुरुओ का भी बड़ा योगदान रहा
वे गुरु कौन कौन है आइये जानते है –
1.परमहंस योगानंद-परमहंस योगानंद अपनी किताब ‘autobiography of a yogi’ के लिए जाने जाते है
2.तिरुमलाई कृष्णमचार्य-तिरुमलाई कृष्णमचार् को ‘आधुनिक योग’ का पिता कहा जाता है .
3.धीरेंद्र भ्रमचारी-धीरेंद्र भ्रमचारी इंद्रा गंदी के योग टीचर कि रूप में जाने जाते है .
4. कृष्ण पट्टाभी जोईस- यह भी इक बड़े योग गुरु थे
5. BKS अयंगर- बीकेएस अयंगर ने योग को दुनिया में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई
6. महर्षि महेश योगी – महर्षि महेश योगी देग और दुनिया में ट्रांसडेंटल मैडिटिशन के जाने माने गुरु थे