मानसून में नमी की वजह से स्कैल्प ड्राई हो जाने से रूखी और बेजान नजर आती हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए लोग बहुत से उपाय करते है लेकिन उनके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते है ऐसे में कुछ प्राकृतिक ,घरेलू उपाय अपनाकर डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है।
Hair care tips:
नारियल तेल: बालों के लिए नारियल तेल बेहद फायदेमंद है। नारियल तेल त्वचा की हाइड्रेशन को बेहतर करता है जो डैंड्रफ का मुख्य कारण है। रात को सोने से पहले बालों पर नारियल तेल लगाएं और सुबह शैंपू से बाल धोएं।
टी ट्री ऑयल: टी ट्री ऑयल भी बालों की सेहत के लिए बेहतर माना गया है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। नारियल तेल में 2 से 3 बूंदे टी ट्री ऑयल मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
एलोवेरा जेल : एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। एलोवेरा प्लांट से जेल निकालकर स्कैल्प पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालो में शैम्पू करे।
बेकिंग सोडा बालों में बैकिंग सोडा लगाकर स्कैल्प पर 2 से 3 मिनट के लिए मसाज करना हैं और बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आप डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
नींबू का रस :
एक कटोरी में पानी और नींबू का रस मिलाना हैं और बालों के स्कैल्प को धोना है और बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।