हनुमानगढ- सिरोही जिले में आयोजित हुई 46 वीं सब जूनियर बाॅस्केट बाॅल प्रतियोगिता में जिले की छात्राओ ने सीकर की टीम को हराकर फाइनल अपने नाम किया।
फाइनल मैंच में हनुमानगढ छात्राओ ने सीकर को 69-45 के कड़े मुकाबले से हराया। 46 वी सब जूनियर प्रतियोगिता जीत कर हनुमानगढ़ जिले को गौरवान्वति किया। इस प्रतियोगिता में पायल व भूमिका की बहुत ही अच्छी जोड़ी ने फाइनल जिताने में सहयोग किया।
बालिकाओ को जीतकर आने पर जक्शन रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर गुलाल लगाकर -मिठाई खिलाकर व ढोल नगाडा बजा कर स्वागत किया। स्वागत में व्यपार मंडल शिक्षा समिति के अघ्यक्ष बालकष्ण गोल्याण वी एम काॅलेज प्रचार्य निर्मला गौड़, नागपाल, शयाम पाण्डे व शहरवासियो के अलावा क्षेत्र के छात्र-छात्राये भी पहुंचे।
कोच विकास अग्रवाल ने बताया की जिले हनुमानगढ में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही। बशर्ते उन्हे आवश्कता हैं तलाश कर तराशने की। उन्हे अच्छे मार्गदर्शन दे कर बहुत बडे़ मुकाम पर ले जाया जा सकता हैं ।