Saturday, December 21, 2024
Home > Technical > Facebook और Google अकाउंट हैकिंग वायरस

Facebook और Google अकाउंट हैकिंग वायरस

Facebook

Electron Bot नामक वायरस Facebook और Google अकाउंट्स को हैक कर सकता है। Check Point Research की रिपोर्ट अनुसार इस वायरस को Temple Run और Subway Surfer जैसे पॉपुलर गेम्स के क्लोन में भी देखा गया है।
अगर डिवाइस इस मैलवेयर से इंफैक्टेड है तो अटैकर्स आसानी से आपकी डिजिटल लाइफ को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे 5000 डिवाइस प्रभावित हो चुके हैं।
ये मैलवेयर नए अकाउंट को रजिस्टर कर सकता है। ये लॉगिन करके दूसरे पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकता है। Album by Google Photos ऐप में भी इस मैलवेयर को देखा गया। इस वायरस को Google LLC ने पब्लिश किया है।
सुरक्षा की नजर से लोगों को किसी अनजान सॉफ्टवेयर या सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से मना किया जाता है। लेकिन, इस केस में Microsoft Store एक क्रेडिबल सोर्स है इस वजह से अगर कोई मैलवेयर पहुंचता है तो लोग उस पर भरोसा कर लेते हैं और अपने सिस्टम को जाने-अनजाने में इंफैक्ट कर लेते हैं। Electron Bot के केस में भी यही हुआ है।  इससे बचने के लिए इन ऐप्स को अपने डिवाइस से डिलीट कर दें और ऐसे ऐप्स डाउनलोड करने से बचें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |