हनुमानगढ़ | हनुमानगढ जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या महाविद्यालय में आज जगजीत सिंह कल्चरल एण्ड वैलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में सरां मैरिज पैलेस के सोजन्य से आयोजित ” धीयां दी लोहड़ी “ उत्सव में प्रदेश संदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस शबनम जी गोदारा ने शिरकत की।
गोदारा जी ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में ऐसे उत्सवों का अहम् योगदान है। उभरती प्रतिभा पाली सरां के प्रयासों से पंजाबी संगीत के कई कलाकारों ने कार्यक्रम में समां बांधा।
आयोजकों और संस्था के अध्यक्ष श्री पदम जी जैन व पदाधिकारियों ने बेटियों के मान बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम को खूब कामयाब बनाया।