देश की राजधानी दिल्ली में कल शाम को सीजन की पहली बारिश बहुत ही अच्छी रही। शाम को बना बारिश का मौसम दिल्ली के ज्यादातर इलाके मानसून की ये बारिश बहुत ही मुसलाधार रही। मौसम विभाग के अनुसार 65 किलोमीटर दिल्ली के एरिया में ये बारिश हुई आयानगर में 101 मिलीमीटर, पालम 8 मिलीमिटर, लोधी रोड़ में 48 मिलीमिटर, नफजगढ़ में 4 मिलीमिटर, और सबसे ज्यादा बारिश आया नगर में हुई। दिल्ली का तापमान कल अधिकतम 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कल हुई बारिश के साथ तेज हवा भी दिल्ली में वासियो के लिए राहत की तरह चली जिससे पूरी दिल्ली में मौजूद धूल-मिटटी काफी हद तक साफ हो गई और गर्मी से भी काफी निजात मिली।
बारिश से मौसम सुहावना हो गया और प्रदूषण भी काफी हद तक कम हो गया, केन्दªीय प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बाॅर्ड के अनुसार कल काएयर इडेंक्स दिल्ली में 108 दर्ज किया गया था। कल दिल्ली में सुबह से ही तेज धूप और उमस थी जिससे दिल्ली वासी बहुत परेशान भी थे। दोपहर तक गर्मी यू ही बढ़ रही थी तेज धूप और उमस के साथ दोपहर के बाद मौसम बदला और शाम करिब 4और 5 बजे के बीच तेज बारिश शुरू हो गई। तेज मुसलाधार बारिश के आने से सड़के तरबतर हो गई। दिल्ली वासियो को बारिश से काफी निजात मिली और गर्मी भी कम हो गई।