Tuesday, January 21, 2025
Home > Politics News > कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जोड़ा “शक्ति”प्रोजेक्ट से

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जोड़ा “शक्ति”प्रोजेक्ट से

congressi karyakarton ko joda shakti project se

संगरिया । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा कांग्रेस को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए गए शक्ति प्रोजेक्ट से आज स्थानीय कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य शबनम जी गोदारा के अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें IT सेल के ब्लॉक कोडिनेटर सुनील बुडानिया,जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजभान जी भोबिया,जिला सचिव गुरसाहब दंदीवाल ,नुकेरा गांव के पूर्व सरपंच जसविंदर जी बान्दर गांव बोलावाली के पूर्व सरपंच जगसीरसिंह वर्तमान उपसरपंच ज्ञानी बलवीर सिंह सहकारी समिति के अध्यक्ष सतपाल जाट थोरी वार्ड नंबर 12 के पंच कुलदीप सिह कांग्रेसी कार्यकर्ता सीताराम,गुरदयाल,रमन रवि विजेंद्र विश्नोई व अनेक महिलाए व कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रता इत्यादि मौजूद रहे |

Shakti Project Congress

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य शबनम जी गोदारा ने कहा कि प्रोजेक्ट शक्ति के माध्यम से पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी वहीं अपनी बात भी कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा सकेंगे बैठक में गांव बोलावाली से 20 जने भाजपा व अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टियों को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी रीति नीति, वह पूर्व में चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर शबनम जी गोदारा के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की । शबनम जी गोदारा ने सभी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और वह खुद आपकी हर सुख दुख में शामिल होगी और आप के हितों के लिए संघर्ष करती रहे ।

Shakti Project Congress

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |