आज गांव बसीर मे राजस्थान प्रदेश काग्रेस कमेटी की सदस्य शबनम जी गोदारा के नेत्तत्व में अलग-अलग समाज के 20 परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । शबनम गोदारा जी ने सभी लोगो का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया अौर उनको विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी व वह खुद आप के मान सम्मान का ध्यान रखेगी और हमेशा सुख दुख मे साथ रहेगे ।
रामकुमार खददा पूर्व सरपंच बशीर,कृष्ण खददा,सुभाष खददा,जीतराम खददा,सुरेश कम्बोज,सुभाष तरड़,सुखराम जी कड़वासरा, सुल्तान ज्याणी,श्योपत ज्याणी,कृष्ण गोस्वामी,बेगा राम इनखिया, मनफूल स्वामी, रिछपाल मेहरड़ा,कृष्ण कुमार तरड़,दलवीर खददा,कृष्ण रेवाड़,रमेश ज्याणी, साहबराम पूनियां, बाबू सिंह, रामचंद्र खददा,बेगाराम इनखिया, ने BJP पार्टी छोड़ के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की इस मौके पर सूरजभान भोबिया,महेंद्र बेनीवाल,रवि शर्मा, बलराम सहारण,महावीर सहारण, सुरेंद्र खददा,विक्रम रणवा, सुरेश गोदारा,रणवीर गोदारा नुकेरा, ताराचंद नुकेरा,सुनील बुडानिया मौजूद थे ।