राजस्थान मे अबकी बार किसानो ने राज फेड को चना व सरसो की फसल समर्थन मूल्य के हिसाब से दी थी उस का भुगतान अभी तक किसानो को नही हुआ है करीब 3300 किसानो का भुगतान अभी तक बकाया है। जिला स्तरीय हूई खरीद मे कई मंडियो मे खरीद 15 जून से बंद कर दी गई थी 15 जून से लेकर आज तक उन किसानो को भुगतान नही हुआ जिन्होने फसल का भुगतान न होने के कारण किसानो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते किसानो को आढ़तियो व साहुकारो से पैसा ले खाद-बीज-स्पै्र लेना पड़ रहा है। जो बड़े ब्याज से किसानो से बडा पैसा लेता है। साथ ही समय पर फसल का भुगतान ना आने के कारण किसानो को केसीसी व अन्य प्रकार के कर्जो को चुकाने मे देरी होने के कारण अन्य पेन्लटीयो का सामना भी करना पड़ रहा है। जिससे उनकी बैक साख भी खराब हो रही है। किसानो की महापंचायत के प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह संभाग महामंत्री जगदीश शर्मा संभाग संगठन मंत्री बजरंग लाल मीना आदि ने सरकार से गुजारिश की है कि फसल खरीदे को काफी समय गुजर गया है। अब आप किसानो का भुगतान नही हुआ तो किसान महापंचायत बैठक कर आगामी निति के तहत सरकार का विरोध करेगी।
सरसो की खरीद 15 जून को लगभग पूरी हो गई थी माह मई तक किसानो बेची फसलो का भुगतान हो चुका है और माह जुन के करीब 3300 किसानो को करीब 28 करोड़ का भुगतान रूका हुआ है। वही चने के करीब 400 किसानो के कुछ 3 करोड़ रूपये का भुगतान रूका हुआ है। महाप्रबंधक क्रय – विक्रय समिति बारां के सोमित्र कुमार मंगल ने बताया की उच्च अधिकारियो को इस विषय के बारे मे बता दिया गया है इस माह के अंत तक सभी किसानो के रूके हुए रूपयो का भुगतान हो जाएगा