राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सचिन पायलट
आज अलवर उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याक्षी
डॉ करण सिंह यादव के समर्थन में विशाल सभा
को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह उमड़ा हुआ
जनसैलाब चेतावनी है भाजपा के लिये कि जो
चार साल का कुशासन भाजपा ने राज्य को दिया है,
उसके अंत की शुरुआत इस उपचुनाव से होगी।