Wednesday, October 30, 2024
Home > Latest News > भारत के अमन को गूगल की तरफ से 65,00,00,000 का इनाम

भारत के अमन को गूगल की तरफ से 65,00,00,000 का इनाम

aman pandey

अमन पांडे नामक युवक ने जो भारत का निवासी है, दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट-सर्च कंपनी गूगल की 280 गलतियां निकालीं अमन, मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के रहने वाले हैं। उनके बेहतरीन काम और खोज के लिए गूगल ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया। गूगल की गलतियां ढूंढने के लिए उन्हें 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है।

GOOGLE का टॉप रिसर्चर:
अमन ‘बग्स मिरर’ नाम की कंपनी चलाते हैं। अमन ने गूगल की 280 गलतियां खोजकर बग रिपोर्ट अमेरिका भेजी थी। गूगल ने अपनी विभिन्न सेवाओं पर पिछले साल बग रिपोर्ट करने वालों को 87 लाख डॉलर का इनाम दिया। इनमें एक नाम इंदौर के अमन का ही है। गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, ”अमन पांडेय पिछले साल हमारे टॉप रिसर्चर रहे। इसलिए कंपनी ने इन लोगों को 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है.’

B. Tech की पढ़ाई की :
अमन ने भोपाल से बी. टेक किया। पिछले साल जनवरी में “बग्स मिरर” कंपनी शुरू की थी।
अमन ने पिछले साल 232 बग रिपोर्ट किए। पहली बार उन्होंने वर्ष 2019 में अपनी रिपोर्ट दी थी और तब से अब तक वह एंड्रॉइड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए 280 से ज्यादा वल्नरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं।

कई विदेशी कंपनियों की मदद की :
अमन की कंपनी बग्स मिरर गूगल, एप्पल और अन्य कंपनियों को उनके सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करती है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2021. All Rights Reserved |