डरबन । भारत और अफ्रीका के बीच आज पहला वनडे मैच डरबन में खेला जाएगा। भारत वनडे सीरीज़ जीतकर टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगा। भारतीय टीम छह मैचों की वनडे सीरीज में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी और उसका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अपनी पहली वनडे सीरीज जीतकर नया इतिहास रचना होगा। टीमों की बात करें तो दोनों टीमें इस प्रकार है –
भारतीय टीम :विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्केल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिदी, एंडिले फेलुक्वायो, कैगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायलिहले जोंडो।
हालाँकि भारत का अफ्रीका में वनडे में भी वही हाल है जो टैस्ट में है। भारत का दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत को इससे पहले यहां खेली गई चार द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 28 मैच खेले हैं जिनमें से केवल पांच में उसे जीत मिली है और 21 मैच भारत ने गंवाए हैं। वर्तमान भारतीय टीम प्रबंधन इस रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए बेताब है जिसका इरादा विदेश की परिस्थितियों में भारत के प्रदर्शन में सुधार करना भी है।
विश्व कप 2019 के लिए अब सिर्फ 14 महीने का समय बचा है और ऐसे में भारत इस सीरीज से क्रिकेट महाकुंभ के लिए अपनी तैयारियों की भी शुरुआत करेगा। भारत को दक्षिण अफ्रीका से छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने के बाद श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेना है। इसके बाद आइपीएल होगा, जबकि उसके बाद उसे इंग्लैंड और आयरलैंड में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इंग्लैंड में अगस्त में वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इतने अधिक वनडे मैचों विशेषकर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के प्रदर्शन के आधार पर टीम प्रबंधन को विश्व कप के लिए अपनी टीम सुनिश्चित करने का भी मौका मिलेगा। उसे टीम में जरूरी सुधार करने का अवसर भी मिलेगा। इस सबके बीच भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।