मांडलगढ़ बयूरो | मांडलगढ़ अपनी शांति और सादगी के लिए जाना जाता है परंतु 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मांडलगढ़ के विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती दौर में ही चुनावी खटास का दौर शुरू हो गया है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश की सरकार और नोटबंदी और जीएसटी से जनता में भाजपा के लिए भारी असन्तोष है उसके चलते भाजपा कार्यकर्ता खिन्न है और इसी खिन्नता में उन्होंने मांडलगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक धाकड़ के पोस्टर जगह जगह फाड़ दिए।
जब ये बात कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ को पता चली तो उन्होंने ने ट्वीट कर अपने ही अंदाज़ में भाजपा पर तंज कसा उन्होंने ट्वीट में वायु पुराण की सूक्ति का उल्लेख किया और भाजपा को गैर लोकतांत्रिक बताया और तथाकथित भगवा पार्टी भाजपा को शास्त्रों के तीर से भेद दिया।
“मुंडे मुंडे मतिर्भिन्ना कुंडे कुंडे नवं पय:,
जातौ जातौ नवाचारा: नवा वाणी मुखे मुखे”
और यही लोकतंत्र की भी खूबी है
भाजपा समर्थकों द्वारा पोस्टर फाड़ना और दूसरे विचार को दबाना न सिर्फ गैरलोकतांत्रिक है बल्कि गैर सनातनी भी है।
#MandalgarhByePoll https://t.co/yh1ObWV3pz
ट्विटर पर विवेक धाकड़ भाजपा के प्रत्याशी से 21 बने हुए है और युवाओ में काफी लोकप्रिय होते जा रहे है।