अजमेर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट दूदू मे प्रचार के दौरे पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया । आगामी लोकसभा के प्रचार के सिलसले मे वो दूदू क्षेत्र के लगभग तीस गावों में जनसमर्प जारी रखेगे
दातरी से शुरू हुआ उन का जनसमर्पक सिरोही कला,लदेरा,देवपूरा होते हुए जब को सखून पहुंचे तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का भव्य स्वागत हुआ ।
इतना ही नहीं जाट प्रत्याशी होने के कारण ऐसा माना जा रहा था की जाट समुदाय भाजपा को ही वोट करेगा पर भाजपा का यह समीकरण संखून में बिगड़ता हुआ नजर आया जब पूर्व सरपंच गणेशराम खोजी जी की अगुवाई में जाट समाज ने कांग्रेस के पक्ष में समर्थन देने की घोषणा की ।