इस साल के अनंत में राजस्थान और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव है. अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे राजस्थान में हिन्दुत्व अजेंडा को नही चलने देंगे| दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कांग्रस पार्टी के नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नफरत फैलाने वाली पार्टियों पर बैन लगे जाने की बात कही है, उनका कहना है की फिर चाहे वो पार्टी बजरंग दल हो या कोई और संगठन |
बुधवार को जालोर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और RSS पर आरोप लगते हुए कहा कि ये दोनों पार्टी दंगे करवाती है और लोगो को धर्म के नाम पर भड़काते है|
उन्होंने कहा है कि कुछ लोग तो धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे है, जैसे: गायों के नाम पर के नाम पर चुनाव प्रचार किया जा रहा है|
इस बारे में उन्होंने आगे बोलते हुए कोंग्रेस सरकार के बारे में गायों की सेवा में अग्रणी रहने की बात कही है|
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना सांधते हुए कहा की कुछ लोग तो हिन्दु राम मंदिर की राजनीति को लेकर हिन्दू धर्म अपना कर राजनीति में आए है| उन्होंने गोवंश के नाम पर राजनीति न करने की बात कही व धर्म परिवर्तन के नाम से की जाने वाली राजनीति का नाम देते हुए बीजेपी और आरएसएस पार्टियों की निंदा की|
अशोक गहलोत ने हिन्दुत्व को लेकर भी दूसरी पार्टियों की कट्टू आलोचना करते हुए कहा कि, वो हिन्दुत्व अजेंडा नही चलने देंगे|
दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने दंगा फैलाने वाले बजरंग दल को बैन करवाने की बात कही| उन्होंने ये ब्यान मीडिया के सवालों के दौरान देते हुए कहा कि कोई भी पार्टी अगर दंगा फैलाती है तो सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के बकायदा उन्हें अपनी सरकार आने पर बैन करेगी फिर चाहे वो बजरंग दल हो या कोई और संगठन|
इस उपरान्त उन्होंने बात को सांधते हुए बोला की कांग्रेस पार्टी बजरंग दल के खिलाफ नही है न ही उसका कोई निजी मतभेद है लेकिन दंगा तथा शांति भंग खिलाफ लोगो के खिलाफ कठोर कदम लिए जाएंगे|
बीजेपी द्वारा बनाए गये मुद्दे को लेकर बजरंग दल के बैन होने पर बजरंग बलि का अपमान होने की बात में मिला के मतभेद करवाने का आरोप लगाया गया जबकि इससे कर्णाटक चुनाव में कोई राजनैतिक लाभ नही होना बताया गया है|
कमलनाथ ने आगे कहा कि, किसी तरह की सिफारिश का उन पर कोई फर्क नही पड़ने वाला और ना ही ऐसा होने पर विधानसभा चुनाव की टिकिट मिलने की संभावना और में सर्वे के आधार पर ही कांग्रेस पार्टी को कमेटी अनुसार ही उचित उम्मीदवार को टिकिट दूंगा|