यह दुर्घटना पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके की हैं जहां एक कलयुग मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी, इस हत्याकांड को उसने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया, रविन्द्र पर उन्होंने सबसे पहले पत्थरों से वार किया गया, उसके चेहरे को पत्थरों से बुरी तहर कुचल दिया गया जिसके कारण ज्यादा रक्त बहने से उसकी मौत हो गई। क्यों कि मां ने बेटे की हत्या यह बताया जा रहा हैं कि रविंद्र की मां औंर एक शख्स के बीच संबंध थे इसे लेकर रविंद्र खुश नहीं था औंर बार. बार वह इसका मनमूटाव करता था |
लेकिन मां इस बात पर बेटे की नाराजगी को अनदेखा करती रही मां और बेटे के बीच तकरार इतनी ब-सजय गई कि मां ने अपने बाॅयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी,एंबुलेंस वाले ने जब रविंद्र की लाश देखी तो मामले का स्पष्टीकरण हुआ इसके दौरान पुलिस वालों को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर रविंद्र की मां और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया हैं रविंद्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है