आलिया व रणबीर कपूर दोनों इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर बारबार सुर्खियों में लगे हुए हैं! आलिया भट्ट व रणबीर कपूर दोनों अभी भी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में लगे हुए हें, इस समय ये दोनों एकदुसरे को बहुत अच्छे तरीके से समझ रहें हैं। आलिया भट्ट ने अपने नवीनतम साक्षात्कार में रणबीर कपूर से दिल खोलकर बात कि थी। उसी समय आलिया टी.वी सीरियल के मशहूर प्रदर्शन पर परफाॅर्म करने पहूँची और पूरे रगंमंच पर दिखाई दि थी। आलिया भट्ट ने अपने पिताजी महेश भट्ट व रणबीर कपूर को लेकर उन पर होने वाले मजाक के बारे में बहुत कुछ सुनाया। आलिया भट्ट ने, रणबीर कपूर के साथ अपने सम्बन्धों के बारे में बताते हुए कहा,कि वह न तो इस बात को मानने को तैयार हैं कि उसका रणबीर कपूर के साथ कोई सम्बन्ध हैं ओर इस बात को मानने को भी सहमत नही हैं, कि उसका रणबीर कपूर के साथ कोई सम्बन्ध नहीं हैं |
आलिया भट्ट ने इस प्रकार की बातों को स्वीकार व अस्वीकार करने की वजह बताते हुए कहा कि यदि यह बात सही नही तो मुझ क्या इनकार करना चाहिए!यदि ये बात सचमुच सच हैं तो मैं अपनी जुबान से क्यों मानू! ये बात बोलते समय आलिया भट्ट थोड़ी सी शर्माई थी और
मुस्करा भी रही थी! फिर आलिया ने अपने मुंह के आगे अपने दोनां हाथ लगा लिए ओर अपने मुंह को छुपा लिया ओर अपने आप को नियंत्रण में करते हुए कहा कि मेरा मुंह टमाटर कि तरहं लाल हो रहा हैं ओर में नाॅर्मल होने का प्रयास कर रही हँ।
इसके पश्चात आलिया भट्ट ने कहा, कि रणबीर एक बहुत टाइलेन्टड एक्टर हैं तथा परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो वह अपनी परेशानीयों कि परवाह किए बिना ही अत्यधिक शांत ओर सामान्य रहते हैं। यह भी जानकारी मिली हें कि आलिया भट्ट रणबीर कपूर के परिवार वालों के बहुत करीब हें ये भी पता चला हे कि अमेरिका में बीमार पड़े ऋषि कपूर से मिलने के लिए आलिया ेअपने परिवार के साथ अमेरिका
में पहुंची। इसी प्रर्दशन पर वीडियो से जुड़े हुए महेश भट्ट ने कहा, कि जब महेश भट्ट कब्रिस्तान पहुँच गए थे , तब उनकी पुत्री आलिया भट्ट ने उन्हे जीवन दान दिया था। महेश भट्ट ने कहा ,कि अपनी पुत्री आलिया को कामयाबी की सीढियों पर चढते हुए देख कर मुझे बेहद खुशी मिल रही हें, इस प्रकार मैं स्वंय पर गर्व महसुस कर रहा हँू! इस प्रकार आलिया अपने पिताजी की बाते सुनकर भावुक हो गई ओर आँखे भर आई।