बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार काफी दिनों से अपनी फिल्मों और बेेहतरीन कार्यो को लेकर बेहद ही चर्चा में रहते हैं| अक्षय ने टविटर पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए लेजेंडरी अभिनेता अनुपम खेर व गुलशन ग्रोवर संग एक मुख्य फोटो शेयर की हैं| आप फोटो में देख रहे हैं तीनों एक्टर्स खुशी के अवतार में दिखाई दे रहें हैं, अक्षय ने फोटो शेयर करने के साथ-साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया हैं। अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए ये भी लिखा हैं कि मैंने अपने करियर की शुरूआत इन दोनों अभिनेताओं के साथ की थी ये बात मेरे लिए बहुत शोभाग्यशाली कि हैं मैं आज भी इन दोनों एक्टर्स के साथ कार्य कर रहा हूँ। हम एक.दुसरे के साथ रहना बेहद पसन्द करते हैं और एक.दुसरे को पिंच भी करते हैं हमारा तीनों का ये भाग्य हैं कि हम तीनों एक साथ आगे बढ़ रहे हैं ।
बता दें कि खुबसुरत लोग जिन्हें दोस्त कहते हैं एक ही फोटो फ्रेम में फिल्म इंडस्ट्री के तीनों अभिनेताओं को एक साथ देखना फैंस के लिए बहुत खुशी की बात होती हैं अनुपम खेर ने जब फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर चुना था जहां तीनों अभिनेताओं की मुलाकात हुई थी ये बात सभी जानते हैं कि जब अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरूआत इन दोनों एक्टर्स के साथ की थी और आज भी अक्षय अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्मों में काम कर रहें हैं| अक्षय व अनुपम ने बेबी और स्पेशल 26 में कार्य किया हैं। अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की चर्चा की जाए तो अक्षय इन दिनों में आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बेहद बिजी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहें हैं ।
सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक साथ नजर आएगें, इसके साथ अक्षय कुमार की ये चार फिल्में करतार में हैं मिशन मंगल, लक्ष्मी बाॅब, हाउसफुल इन चार फिल्मों में अक्षय कुमार बाॅलीवुड पर्दे पर एंट्री करते नजर आएगें।