मुंबई अे आरसीबी के बिच हुवा आईपीएल सीजन-12 का पहला मैच मुंबई ने जिता और आरसीबी को हराया। यह मैच बेगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला गया था। जहा मुंबई व आरसीबी के बीच दमाके दार मुकाबला हुआ, जिसमे आरसीबी कप्तान विराट कोहली की टीम ने टाॅस जिता पर मैच नही जीत सके।
आरसीबी टीम टाॅस जितने के बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाजी का फैसला लिया पर मैच को अपने पक्ष मे नही कर पाये। मैच मे रोहित के बल्ले ने कमाल दिखया और 48 रनो की पारी देखने को मिली और इसके साथ पंडया व युवराज ने भी कमाल दिखाया और 188 रन का लक्षय दिया।
दुसरी और आरसीबी टीम ने भी अच्छी पारी खेली जिसमे कप्तान कोहली का बल्ला तो गुमा पर टीम को जिता ना सका। तो दुसरी ओर डिविलियर्स ने भी अच्छी पारी खेली दोनो की शानदार पारी ने लोगो के मन मे जीत लालसा कोे पेदा करदी पर डिविलियर्स की अच्छी बेटबाजी व अर्धशतक भी मैच को नही जिता सका और मैच जैसे ही अपने अंतिम पड़ाव तक पहुचा। लोगो का उत्साह बडता गया और आखिर मे मुंबई ने बाजी मार ली, और मैच मे विजय प्राप्त कर ली जिससे आरसीबी को लगातार दुसरी हार मिली और मुंबई को अपनी पहली जीत।