हनुमानगढ़ जिले के रातूसर और श्योरानी ग्राम के लोगो का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर शराब काॅन्ट्रेक्ट अर्थात् शराब के ठेके पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन से मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधि मंडल के अन्तर्गत पूर्व के सरपंच च्यानणराम मेघवाल ,सरपंच कृष्णकुमार शर्मा, भागीरथ व मनिराम, हरदत्त सहारण और शिशपाल आदि मौजूद थे। शराब के नशे से परेशान ग्राम वाले शराब के ठेके पर प्रतिबन्ध लगवाने की अपिल कर रहें हैं।
इसके अतिरिक्त कहा जा रहा हैं, की रातूसर और श्योरानी गांव वालों का प्रतिनिधि मंडल इस वर्ष 2019-20 के लिए शराब या शराब के ठेके पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए जाकिर हुसैन को एक उद्देश्यपत्र लिखकर दिया था। उस उद्देश्यपत्र में लिखा था, की हमारे प्रतिनिधि मंडल की ओर से इस वर्ष 14.02.2019 को शराब काॅन्ट्रेक्ट पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए उपविभाग के अधिकारीयों को उद्देश्यपत्र लिखकर दिया था, ताकि शराब के कारण ग्राम वालों की जो भी परेशानियां हैं, वह समाप्त हो सके। परन्तु इस विषय पर उपविभाग वालों ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसी कारण से आज हमे जिला कलेक्टर के सामने प्रस्तुत होना पड़ा।